गया, 16 फरवरी 2025। बुनियादगंज थाना क्षेत्र के बिजु विगहा रोड के पास अवैध बालू खनन और परिवहन की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 4 फरवरी 2025 की है, जब पुलिस टीम फल्गु नदी के पास पहुंची थी तो अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान कुछ लोगों ने मजमा बनाकर पुलिस पर हमला कर दिया था और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी। इस मामले में बुनियादगंज थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर 15 फरवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश कुमार (पिता रामदयाल यादव) और आनंद कुमार (पिता कृष्णा महतो), दोनों निवासी कुकयाशिन, थाना बुनियादगंज, जिला गया शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ