गया, 16 फरवरी। डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा में 15 फ़रवरी को मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे युवक को डेल्हा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल, तीन मास्टर चाबी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सोनु कुमार, निवासी काजीसराय, थाना काको, जिला जहानाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ