गया रेल पुलिस बल के द्वारा गया पोर्टिको क्षेत्र में डीलक्स शौचालय के पास से नशे की हालत में हंगामा कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भुवनेश्वर, ओडिशा के रहने वाले दीपक सुबा,उम्र 47 वर्ष पिता पदम् भोज सूबा, पता बैरक नंबर 5 जी. सी., सी.आर.पी.एफ कैंपस , भुवनेस्वर सी आर पी लाइन खोरमा, ओडिशा के रूप में की गई। अभियुक्त के विरुद्ध रेल थाना गया काण्ड संख्या 237/21 दिनांक 16/11/21 धारा 37(C) बिहार मद्य निषेध एवं संसोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ