आज दिनांक 7/12/21 को गया मानपुर रेलखंड पर मानपुर स्टेशन के समीप पोल संख्या 465/09 के पास से लावारिस हालत में चार प्लास्टिक के विभिन्न रंगों एवं वजन का कुल 105 लीटर महुआ देसी शराब रेल पुलिस बल के द्वारा बरामद किया गया इस संदर्भ में रेल थाना गया के द्वारा कांड संख्या 258/21 दिनांक 7/12/21 को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
0 टिप्पणियाँ