स्वयंसेवक संघ कानपुर उत्तर भाग के स्वयंसेवकों के द्वारा श्रीगंगानगर की साहसिक यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यालय एवं बस्ती स्तर की शाखाओं के स्वयंसेवक भी शामिल रहें। 300 छात्र स्वयंसेवक एवं अन्य स्वयंसेवकों के सहभागिता से संपन्न हुई यह साहसिक यात्रा योगाश्रम से निकलकर कर्बला चौराहा से होते हुए अमरूद मंडी मैनावती मार्ग एनआरआई सीटी से होते हुए गंगा बैराज रोड से गुजर कर चैन पुरवा तक गई। इस यात्रा के माध्यम से स्वयं सेवकों ने समाज के लोगों को जन जागरण, जल संरक्षण पर्यावरण आदि विषयों के संबंध में संदेश दिया। यात्रा की शुरुआत कानपुर प्रांत प्रचारक श्री राम जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। मौके पर जिला प्रचारक मनीष जी, जिला कार्यवाह शंभू जी, नगर प्रचारक योगेश जी, नगर कार्यवाह नितिन जी, सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर एक रफ़्तार समय संचार उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को किसी भी प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या नही दी जाती है, एक रफ़्तार समय संचार ने पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह किसी प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती है एक रफ़्तार समय संचार उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले अपने दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।
Contact us- जानकारी व घटनाएं यहां शेयर करें। (अगर आप चाहते हैं तो आपका नाम गुप्त
0 टिप्पणियाँ