Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर, उ.प्र.। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरण, जल संरक्षण और पर्यावरण हेतु निकाली गई यात्रा


स्वयंसेवक संघ कानपुर उत्तर भाग के स्वयंसेवकों के द्वारा श्रीगंगानगर की साहसिक यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यालय एवं बस्ती स्तर की शाखाओं के स्वयंसेवक भी शामिल रहें। 300 छात्र स्वयंसेवक एवं अन्य स्वयंसेवकों के सहभागिता से संपन्न हुई यह साहसिक यात्रा योगाश्रम से निकलकर कर्बला चौराहा से होते हुए अमरूद मंडी मैनावती मार्ग एनआरआई सीटी से होते हुए गंगा बैराज रोड से गुजर कर चैन पुरवा तक गई। इस यात्रा के माध्यम से स्वयं सेवकों ने समाज के लोगों को जन जागरण, जल संरक्षण पर्यावरण आदि विषयों के संबंध में संदेश दिया। यात्रा की शुरुआत कानपुर प्रांत प्रचारक श्री राम जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। मौके पर जिला प्रचारक मनीष जी, जिला कार्यवाह शंभू जी, नगर प्रचारक योगेश जी, नगर कार्यवाह नितिन जी, सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ