लखीमपुर खीरी, उ.प्र.। योगी जी ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा समर्थन के लिए किया आम जनसभा को संबोधित। संबोधन के पश्चात आंधी से गिरी पंडाल। सभा में मची अफरा तफरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नगर निकाय चुनाव प्रचार हेतु लखीमपुर, खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के पश्चात तेज आंधी से कार्यक्रम स्थल में बना पंडाल गिर गया। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया, खैरियत इस बात की रही की जब पंडाल गिरा उस वक्त पंडाल से सभी लोग बाहर आ चुके थें एवं घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की नुकसान की खबर नहीं मिली है। अपने संबोधन में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए देश और राज्य में हो रहे विकाश की बात कही और राज्य में हो रहे विकाश कार्यो पर प्रकाश डाला साथ ही साथ जनता से निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के विजय के लिए जनता से समर्थन मांगा। इस कार्यक्रम में एक बहुत बड़ी हादसा होते होते टली । जब जनसभा समाप्त हुई और पंडाल से सभी लोग निकल चुके थें उस वक्त तेज हवाओं के कारण पंडाल गिर गया। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। पंडाल kh यदि पंडाल उस वक्त गिर जाती जब माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का संबोधन चल रहा था तो ये समझा जा सकता है की कितनी बड़ी दुर्घटना घट जाती। इस प्रकार की घटना का होना व्यस्थापक की लापरवाही को दर्शाता है। जब भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता है तो सुरक्षा के पूरे इंतजामात होनी चाहिए ताकि ऐसी कोई घटना न घट सके। आइए सुनते है योगी जी की बातो को क्या कहा उन्होंने ने अपने चुनाव प्रचार संबोधन में।
0 टिप्पणियाँ