Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़,13युवतियों संग 7युवक गिरफ्तार !!!



कानपुर, उ.प्र.। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का किया गया भंडाफोड़, 13 युवतियों संग 7 युवक गिरफ्तार।उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार का कानपुर पुलिस ने किया भांडाफोड़। एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर किए जा रहे देह व्यापार को पुलिस की कारवाई से कराया गया बंद। जानकारी हो कि कानपुर कमिश्नरी के चारों जोन में 200 से अधिक स्पा सेंटर हैं, तथा प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी हेतु स्पा सेंटर संचालकों के द्वारा सिंडिकेट के तहत व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। सूत्रों की माने तो सभी स्पा सेंटर में आने वाले युवकों को एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था, जिसमें गुमटी नंबर 5, आर्य नगर, स्वरूप नगर, एवं श्याम नगर में संचालित स्पा सेंटर में करोड़ों का व्यापार होता है। दक्षिण पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में की गई कारवाई में देह व्यापार में संलिप्त कुल 13 युवती एवं 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ