Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हत्या मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार। हत्या करने वाला निकाला पेशेवर अपराधी।



गया, बिहार। हत्या मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार। हत्या करने वाला है पेशेवर बदमाश। दिनांक 2 अगस्त 2022 को बुनियाद गंज थाना अंतर्गत वादी सुरेंद्र कुमार पिता दुगेश्वर प्रसाद के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसमे उनके द्वारा यह बताया गया था कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनकी बड़ी दादी की हत्या कर दी गई है, एवं छोटी दादी की हत्या का प्रयास कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जानकारी हो कि यह हत्या बड़े ही दर्दनाक तरीके से वृद्ध महिला को टेप से बांध कर की गई गई थी, जिसे बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। कड़ी मेहनत की जांच के क्रम में पुलिस बल गया के द्वारा मामले में संलिप्त एक अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ विक्की पिता श्रीकृष्ण प्रसाद, सोनार टोली, थाना मुफस्सिल को बायपास रोड ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। विवेक कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया गया एवं उसकी निशानदेही पर एक और अभियुक्त तारकेश्वर पिता स्वर्गीय भीम राम, थाना बुनियादगंज जिला गया को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं तथा इनके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ