गया, 28 अक्टूबर 2024 – वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गया पुलिस ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल 1033 लीटर महुआ शराब, 2 लीटर विदेशी शराब और एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया। इसी अभियान के तहत 12 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें सोनी देवी, तारा देवी, गणेश कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, सन्नी कुमार, संतोष कुमार, दिलीप साव, गुड्डु कुमार, दीपू कुमार, कमलेश दास और अमित कुमार सोनी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर नियंत्रण पाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ