गया, 14 फरवरी। खिजरसराय थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने 13 फरवरी 2025 को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि खिजरसराय क्षेत्र में खनन माफिया चोरी-छुपे बालू का परिवहन कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोककर जांच की, जिसमें अवैध रूप से लदा बालू बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिथलेश कुमार और मनीष कुमार (दोनों निवासी कौशक नगर, थाना हिलसा, जिला नालंदा) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और खिजरसराय थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ