Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। रेल पुलिस बल गया के द्वारा 173 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया।

आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा 173 लीटर देसी महुआ शराब को दो भिन्न-भिन्न जगहों से लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। आज रेलवे स्टेशन गया एवं बागेश्वरी गुमटी के बीच रेलवे लाइन के पोल संख्या 468/29 एवं 468/31 के बीच से दो-दो लीटर की कुल 79 बोतलों से कुल 158 लीटर तथा पॉलिथीन में बांध के रखा हुआ 15 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 12/22 दिनांक 9 जनवरी 2022 धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक धन जी सिंह कर रहे है।

#ekraftarsamaysanchar #jaihind






एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. बेचारे किसी गरीब आदमी की 20 बोतल जप्त कर उसका नुकसान कर दिया अरे छापे ही डालना है या जब्ती ही करना है तो बड़ी-बड़ी होना चाहिए दाल रोटी की जुगाड़ वाले काम में कोई फायदा नहीं लोगों को पल्लनेदो वैसे भी यह है अपराध नहीं है बल्कि कानून का उल्लंघन है कुछ समझ आया
    मतलब आज मैं खड़ा होकर बाथरूम करता हूं कल को सरकार कह दे कि यह प्रतिबंधित है तब इसका अर्थ यह नहीं होगा कि मैं क्रिमिनल हूं

    जवाब देंहटाएं